- Back to Home »
- National News »
- रसोई गैस सब्सिडी मिलेगी या पूरी तरह बंद होगी जाने अंदर की बात...
Posted by : achhiduniya
04 November 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार
ने सब्सिडी के मुद्दे पर कई बार चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की बात मानें तो सरकार के पास 2 विकल्प है। पहला बिना सब्सिडी के
सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाए। सब्सिडी देने के बारे
में सरकार की तरफ से कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी
तक 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों
को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बाकी
लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है। सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में संकेत
मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इस पर सरकार का क्या विचार है यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है। साल
2020 में जब कोरोनोवायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लाकडाउन लगाया गया था उस
समय कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं। इससे भारत सरकार को एलपीजी सब्सिडी के मोर्चे पर मदद मिली क्योंकि कीमतें कम थीं
और सब्सिडी को
लेकर बदलाव की आवश्यकता नहीं थी। मई 2020 से कई क्षेत्रों में एलपीजी सब्सिडी बंद हो गई है, कुछ को छोड़कर जो दूर-दराज के और एलपीजी प्लाटं से दूर हैं। भारत
में लगभग 29 करोड़ से अधिक के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, इसमें उज्जवला योजना के तहत करीब 8.8 एलपीजी कनेक्शन हैं। सब्सिडी
पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559
रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468
करोड़ रुपये का था। दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015