- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- सर्दी में चेहरे की ग्लोव बनाए रखने घर पर बनाएं एंटी एजिंग वॉटर....
Posted by : achhiduniya
05 November 2021
अक्सर ठंड {सर्दियों} के दिनो में चेहरे पर रूखापन व एजिंग समस्या आने लगती है। आप कुछ घरेलू मसाले की मदद से एक खास एंटी एजिंग वॉटर का प्रयोग कर चेहरे पर आ रही एजिंग समस्या को दूर कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से पिंपल्स, ड्राई स्किन, झाईयां, झुर्रियां जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इसमें
प्रयोग की गई दालचीनी में ऐंटिबैक्टीरियल, ऐंटिवायरल
और
ऐंटिइंफ्लामेट्री गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के लिए भी
किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी ग्लोइंग स्किन चाहते हैं और एजिंग को दूर रखना चाहते हैं तो एंटी एजिंग के तौर पर आप दालचीनी का
प्रयोग कर सकते हैं। दालचीनी चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है और चेहरे की डेड
सेल्स को हटाता है। ऐसे बनाएं एंटी एजिंग वॉटर:- इसे
बनाने के लिए आपको 3 चक्रफूल, 2 चम्मच दालचीनी और आधा लीटर पानी की जरूरत होगी। इसे बनाने के
लिए सबसे पहले पैन में तीनों चीजें डालें
और इसे
धीमी आंच पर उबालने दें। जब पानी का रंग चेंज होने लगे तो 10 मिनट के उबाल के बाद इसे गैस से उतार लें। अब इस पानी को ठंडा
होने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे बोतल में भरकर कर फ्रिज में रख दें। आपका
एंटी एजिंग फेस वॉटर बनकर तैयार है। आप इस एंटी एजिंग वॉटर का उपयोग करने के लिए
पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब कॉटन पर दालचीनी वॉटर लगाकर चेहरे व
गर्दन पर वाइप करें। आप इसे रात में चेहरे पर अप्लाई करें और इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह चेहरे
को अच्छी तरह से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में इसका असर चेहरे पर नजर आने लगेगा।