- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी में वापसी पर कही यह बात
Posted by : achhiduniya
19 November 2021
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सुखबीर
बादल ने मोदी सरकार के फैसले पर कहा, 700 जानें आंदोलन
के दौरान चली गई हैं, शहादतें हो गई हैं, यही बात मैंने संसद में पीएम से कहा था कि जो आपने काले कानून
बनाए हैं, इन्हें देश के किसान नहीं मानते। आप कानून लेकर न आएं, जो हमने बात कही थी वह सच हुई। सुखबीर बादल से जब पूछा गया कि क्या अकाली दल दोबारा बीजेपी से
गठबंधन करेगी तो उन्होंने इसका जवाब ना में दिया। कृषि कानूनों की वजह से ही
बीजेपी
का अकाली दल से दो दशक पुराना नाता 2020 में टूट
गया था। अकाली दल के कोटे से मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर
बादल ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अध्यादेश
जारी करते समय अकाली दल ने सरकार का साथ दिया था, लेकिन
संसद से कानून पास होते समय यूटर्न ले लिया। माना गया कि पंजाब में किसानों के
आक्रोश को देखकर अकाली दल ने राजनीतिक नुकसान को भांपते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया
था।