- Back to Home »
- Judiciaries »
- टीवी डिबेट्स से हो रहा ज्यादा प्रदूषण सुप्रीम कोर्ट की बेंच हुई शहरों में फैले वायु प्रदूषण पर सख्त
Posted by : achhiduniya
17 November 2021
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान केंद्र और राज्य
सरकारों पर तीखा तंज कसते हुए टीवी मीडिया पर भी हमला बोला। अदालत ने प्रदूषण से निपटने के
लिए कदम न उठाने पर सरकारों और नौकरशाही को नसीहत दी। इसके अलावा अदालत ने आलोचकों
पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे सितारा होटलों में बैठकर पराली जलाने को लेकर बयान
देते रहते हैं। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने बिना कोई कदम उठाए
संस्थानों की आलोचना करने वालों पर भी हमला बोला। अदालत ने कहा कि टेलीविजन पर
होने
वाली डिबेट्स से किसी से भी ज्यादा प्रदूषण होता है। इस मसले पर अदालत ने अब
अगले बुधवार को सुनवाई का फैसला लिया है। नौकरशाही
पूरी तरह से शिथिल हो गई है। पानी की बाल्टी या फिर स्प्रिंकलर्स के इस्तेमाल तक
के लिए हमें ही कहना है। आप सभी का कहना है कि वाहनों
की वजह से मुख्य तौर पर प्रदूषण हो रहा है,लेकिन
अब भी दिल्ली में बड़े पैमाने पर ईंधन की खपत करने वाली कारें चल रही हैं। इन पर
रोक कौन लगाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि
इन पर रोक लगाने और वर्क फ्रॉम होम का
तब तक कोई फायदा नहीं होगा। जब तक दूसरे राज्य कदम नहीं उठाते हैं। हमें उम्मीद है कि पैनल
की ओर से इस बारे में जल्दी ही कोई प्लान दिया जाएगा। कुछ जिम्मेदारियां भी लोगों
और संस्थाओं को उठानी चाहिए। हर चीज अदालतों के फैसलों से ही नहीं हो सकती है।
आखिर दिल्ली में दिवाली के बाद भी 10 दिनों
तक पटाखे चलाए जाने की वजह क्या थी।