- Back to Home »
- International News »
- 50 हज़ार में सड़क पर बेटा बेचने को मजबूर पाकिस्तानी पुलिसकर्मी..जाने क्या है पूरा मामला
Posted by : achhiduniya
17 November 2021
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में खड़ा एक आदमी अपने दो बच्चों के साथ सड़क पर कुछ अपील कर
रहा है। इस वीडियो को तेज़ी से रीट्वीट किया जा
रहा है। उसकी भाषा अलग है, लेकिन ये पता चल रहा है कि वो
अपने बच्चों को 50 हज़ार रुपये में बेचने की बोली लगा रहा है। मामला
पड़ोसी देश पाकिस्तान के सिंध इलाके का है, जहां के
घोटकी ज़िले में ये पुलिसकर्मी रहता है। वो जेल विभाग में काम करता है और उसकी
तत्कालीन परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि वो सड़क पर
खड़े होकर अपने दो छोटे-छोटे
बच्चों की नीलामी कर रहा है। वीडियो को शेख सरमद नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर
किया गया है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम निसार लशारी बताया जा रहा है। उसका
कहना है कि वो जेल विभाग का कर्मचारी है। यहां उसके सीनियर्स बच्चे के इलाज के लिए
छुट्टी देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जब वो रिश्वत नहीं दे पाया तो
उसकी छुट्टियां रद्द कर दी गईं। इतना ही नहीं लशारी का तबादला भी शहर से 120 किलोमीटर दूर लरकाना में कर
दिया गया। वो अपने बॉस के खिलाफ शिकायत भी
नहीं कर सकता,
क्योंकि उसकी पहुंच ऊपर तक है। भ्रष्टाचार से
त्रस्त होकर निसार ने घोटकी की सड़क पर खड़े होकर 50 हज़ार में अपने बीमार बच्चे की बोली लगानी शुरू कर दी। वेबसाइट
के मुताबिक निसार लशारी का ये वीडियो वायरल होने के बाद उसे इसका फायदा मिला। उसकी
फरियाद सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह तक पहुंच गई है। उन्होंने मामले में
हस्तक्षेप करते हुए निसार की नौकरी घोटकी में ही बने रहने का आदेश दिया है और
उन्हें बच्चे के इलाज के लिए 14 दिन की छुट्टी दिए जाने के लिए
भी कहा है।