- Back to Home »
- Discussion »
- आपकी दक्षता-सजगता व सर्जिकल स्ट्राइक से देश सुरक्षित दिवाली पर सीमा पर तैनात जवानों से बोले पीएम मोदी
आपकी दक्षता-सजगता व सर्जिकल स्ट्राइक से देश सुरक्षित दिवाली पर सीमा पर तैनात जवानों से बोले पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
04 November 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2016 में नियंत्रण रेखा {LoC}के पार
सर्जिकल स्ट्राइक भारत की सेना के संकल्प और क्षमताओं का प्रतीक है और उन्होंने
खुद तब तक इस ऑपरेशन की निगरानी की जब तक कि सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद अंतिम
सैनिक सुरक्षित वापस नहीं आ गया। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद
यहां आतंकवाद फैलाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन
उनका
करारा जवाब दिया गया। प्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि
संचार सुविधाएं और सेना की तैनाती बढ़ाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में आधुनिक
बुनियादी ढांचे विकसित किए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को बदलती दुनिया और
युद्ध के बदलते तरीकों के अनुरूप अपनी सैन्य क्षमताएं विकसित करनी होंगी। उन्होंने
कहा कि लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक और जैसलमेर से लेकर अंडमान-निकोबार तक
देशभर के सीमावर्ती इलाकों में संचार सुविधाओं में सुधार किया गया है। पीएम मोदी
ने कहा कि जिन सीमावर्ती और तटीय क्षेत्रों में संपर्क व संचार की सामान्य
सुविधाएं नहीं थीं, वहां अब सड़कें
और ऑप्टिकल फाइबर हैं तथा इससे
सेना की तैनाती की क्षमता और जवानों के लिए सुविधाएं बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि
पहले देश को रक्षा क्षेत्र में मुख्तय: आयात पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन उनकी सरकार की कोशिशों के कारण स्वदेशी क्षमताओं को
बढ़ावा मिला है। उन्होंने जवानों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनकी क्षमताओं
और ताकत ने देश में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीपावली