- Back to Home »
- Discussion »
- किसानो पर होगी कार्रवाई केंद्रीय मंत्री का बयान जाने क्या है पूरा मामला....?
Posted by : achhiduniya
26 November 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सामने आकर इन तीनों कृषि
कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। पीएम ने कहा था कि केंद्र सरकार शीतकालीन
सत्र में जरुरी बिल लाएगी ताकि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जा सके। पीएम मोदी
ने यह भी ऐलान किया था कि सरकार एक कमेटी बनाएगी तो न्यूनमत समर्थन मूल्य यानी
एमएसपी पर नये सिरे से काम करेगी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, किसान नेता कह रहे थे कि जब तक कानून वापस नहीं लिये जाते वो घर
वापस नहीं जाएंगे। जब केंद्रीय कैबिनेट ने कानूनों को रद्द करने का फैसला कर लिया
है तब राकेश टिकैत और अन्य दूसरे किसानों को आंदोलन खत्म कर घर चले जाना चाहिए।
अगर वो घर वापस नहीं जाते हैं तब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री
रामदास अठावले ने कहा भले ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का
ऐलान कर दिया हो लेकिन किसान MSP पर नया कानून बनाने की मांग को
लेकर अड़े हुए हैं और उनका आंदोलन अभी भी जारी है। प्रदर्शन कर रहे किसान सिर्फ तीन कृषि
कानूनों को वापस लिये जाने से खुश नहीं हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश
टिकैत ने कहा था कि एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा।
राकेश टिकैत ने बताया था कि 29 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान 60 ट्रैक्टर संसद
पहुंचेंगे। इधर
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के एक
साल पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजीपुर
में ट्रैक्टरों के साथ बड़ी संख्या में किसान पहुंचने लगे हैं। इनमें से कई लोग
अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सब्जियां, आटे और
दाल के बोरे,
मसाले और खाना पकाने का तेल साथ लाए हैं।
उन्होंने कहा कि वे लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं।