- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- टूथपेस्ट से कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों को निकाले....?
Posted by : achhiduniya
17 November 2021
अक्सर शर्ट की पॉकेट में पेन रखने से पेन की स्याही का दाग
पॉकेट पर लग जाता है या कई बार पेन का ढक्कन खोलकर रखा हो और अंजाने में कपड़े पर
दाग लग जाता है या लिखते हुए भी पेन की स्याही का दाग कपड़ों पर लग जाता है। ऐसे
दाग को हटाने के लिए उस पर एंटी सेप्टिक लीक्विड डालें और अच्छे से रगड़ें, अब पानी से धो लें। वहीं सूती कपड़े से स्याही का दाग हटाना हो
तो इसके लिए टमाटर काटकर उस पर नमक लगा लें और कपड़े के दाग पर रगड़ दें। टमाटर के
अलावा नमक और नींबू लगाने से भी कपड़े का दाग
हट जाता है। बच्चों के कपड़ों पर
अक्सर चॉकलेट के दाग लग जाया करते हैं। सूखने के बाद चॉकलेट का दाग काफी गहरा हो
जाता है, ऐसे में जैसे ही चॉकलेट कपड़ों पर लगे तुरंत उस पर टैलकम पाउडर
लगा दें और उसे सूखने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से कपड़े को धो दें। जब किसी भी दीवार
पर नया पेंट हुआ हो और आप जाकर वहां खड़े हो जाएं तो बस क्या आपकी नई शर्ट तो गई।
पेंट
के दाग बड़े ही गहरे होते हैं, ये
आसानी से नहीं जाते। पेंट के इस जिद्दी दाग को हटाने के लिए इस पर केरोसिन यूज
करें। जहां दाग लगा हो वहां कुछ बूंद केरोसिन की डालें और रगड़ें इसके बाद उस
कपड़े को गर्म पानी से धो दें। पान या गुटखा का दाग भी काफी जिद्दी होता है, ऐसे दाग को छुड़ाने के लिए दही का इस्तेमाल करें। आप दही को
पानी में घोल कर इस पानी में कपड़े को भिगो दें, अब करीब
आधे घंटे इसे भिगो कर रखने के बाद रगड़ कर कपड़े को धो लें। चाय या कॉफी अक्सर ही
कपड़ों पर गिर जाया करती है और इसके दाग भी इतने जटिल होते हैं कि पसीने छुड़ा
देते हैं,लेकिन खुद नहीं छूटते इसके लिए आपको चाय गिरते ही कपड़े को गर्म
पानी में भिगो देना है। अब दाग पर साबुन या डिटर्जेंट पाउडर लगाकर दस मिनट तक छोड़
देना है और फिर इसे पानी से धो लेना है। इससे पूरी तरह से दाग न निकले तो आप चाय
या कॉफी के दाग पर विनेगर लगा सकते हैं। एक चम्मच विनेगर लेकर उसमें थोड़ा पानी
मिला लें और दाग पर लगाएं। कुछ देर बाद इस कपड़े को धो लें। वहीं
टूथपेस्ट से भी
चाय-कॉफी का दाग निकाला जा सकता है। चाय का दाग लग जाए तो उस पर तुरंत ही टूथपेस्ट
लगा देना है और करीब 15-20 मिनट छोड़ देने के बाद कपड़े को धो दें।