- Back to Home »
- Discussion »
- कांग्रेस के कचरा सांसद और विधायक हमें नही चाहिए...अरविंद केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
23 November 2021
अमृतसर में एक
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस
के सांसद और विधायकोंको कचरा तक कह दिया है। केजरीवाल ने कहा, हम कांग्रेस के कचरे को लेना नहीं चाहते वर्ना शाम तक कांग्रेस
के 25 विधायक और 2-3 सांसद आम आदमी पार्टी में
शामिल हो चुके होंगे। उन्होंने कहा कि हर
पार्टी में टिकट के बंटवारे के दौरान कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। उनको मनाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में कुछ
लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं। कांग्रेस के
बहुत सारे
लोग हमारे संपर्क में हैं,लेकिन हम
उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं। अगर हम उनका कचरा लेना शुरू कर दें तो मैं चैलेंज
कर रहा हूं आज शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक
हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर यही कंपटीशन करना है कि
हमारे कितने विधायक और सांसदों ने पार्टी छोड़ी है तो मैं बता दूं कि हमारे तो 2 ही गए हैं। उनके 25 विधायक
और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं। ये गंदी राजनीति
है। हम इस पर नहीं पड़ना चाहते।