- Back to Home »
- Discussion »
- भारत सरकार अपना दिमाग ठीक कर ले वरना....राकेश टिकैत ने दी केंद्र सरकार को खुली चुनौती
Posted by : achhiduniya
28 November 2021
मुंबई में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत
ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, वे अपना
दिमाग ठीक कर ले भारत सरकार, जो गुंडागर्दी करना चाहते हैं, वह गुंडागर्दी उनकी नहीं चलेगी। बहुत झेल लिया किसान ने एक
साल... अपना दिमाग ठीक करके MSP पर गारंटी कानून बना दे, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। 26 जनवरी भी यहीं है और देश का 4
लाख ट्रैक्टर भी यही
हैं और देश का किसान भी यहीं है। अपना दिमाग ठीक करके बात कर
ले। टिकैत ने मोदी सरकार को यह अल्टिमेटम ऐसे समय पर दिया है जब सोमवार से संसद का
शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और पहले ही दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के
लिए विधेयक पेश किया जाएगा। पिछले दिनों पीएम मोदी ने तीनों विवादित कानूनों को वापस
लेने का ऐलान करते हुए एमएसपी पर विचार के लिए
कमिटी गठन का वादा किया था। किसान
मजदूर महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा, सरकार धोखा कर रही है, सचेत
रहने की जरूरत है। अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की
कोशिश कर रही है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर मोदी
सरकार को 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली निकालने की चेतावनी दी है। तीनों कृषि कानूनों
की वापसी के ऐलान के बाद अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून की मांग करते हुए टिकैत ने सख्त लहजे में कहा, सरकार अपना दिमाग ठीक करले नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है और 4
लाख ट्रैक्टर तैयार हैं।