- Back to Home »
- Discussion »
- तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया हुई संसद में पूरी ,राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद हो जाएंगे निरस्त...
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया हुई संसद में पूरी ,राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद हो जाएंगे निरस्त...
Posted by : achhiduniya
29 November 2021
संसद के दोनों सदनों में विवादित तीन कृषि कानूनों कानूनों को वापस लेने से
जुड़ा बिल पारित हो गया। बिल को दोनों सदनों में ध्वनिमत से पारित किया गया। अब बिल
पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे। बिल पहले
लोकसभा में पेश हुआ। पेश होते ही विपक्षी सदस्यों ने बिल पर चर्चा की मांग की
लेकिन टीएमसी और टीआरएस के सदस्यों के हो हंगामे के
चलते स्पीकर ने बिल पर चर्चा
कराने से मना करते हुए उसे पारित करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। बिल बिना चर्चा
और वोटिंग के ध्वनिमत से पारित हो गया। बिना चर्चा के बिल पारित करवाने पर विपक्षी
दलों ने सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया। सरकार ने दलील दी कि कानून वापस
लेने वाले बिलों पर ज़्यादातर चर्चा नहीं होती है और विपक्षी दल ही कानूनों को वापस
लिए जाने की मांग कर रहे थे। लोकसभा से पारित होने के बाद बिल को दोपहर 2 बजे ही