- Back to Home »
- Politics »
- सरकार कुछ छिपा रही,तीनों कृषि कानून वापस लिए लेकिन बनाए ही क्यू थे..? सरकार स्पष्टीकरण दे..कांग्रेस नेता सचिन पायलट का केंद्र से सवाल
सरकार कुछ छिपा रही,तीनों कृषि कानून वापस लिए लेकिन बनाए ही क्यू थे..? सरकार स्पष्टीकरण दे..कांग्रेस नेता सचिन पायलट का केंद्र से सवाल
Posted by : achhiduniya
30 November 2021
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बगैर किसी बात और बहस के इन
तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया है। जनता और किसान जानना
चाहती है कि क्यों ये कानून बने क्यों वापस लिया, सरकार
स्पष्ट करे। सरकार कुछ छिपा रही है। इस मामले में स्पष्टीकरण आना चाहिए। उन्होंने
कहा कि ये बात कांग्रेस की या किसी और दल की नहीं है। ये सारे किसान परिवार की है, देश के किसानों ने एक साल तक संघर्ष किया है और साबित किया है कि
लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। पायलट ने कहा
कि आज स्थिति यह है
कि अगर सांसद सदन में मांग कर रहे हैं,तो
उन्हें निलंबित किया जा रहा है। ये
लोकतंत्र के लिए एक गलत परंपरा साबित हो रही है। सचिन पायलट ने कहा, न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर चर्चा होनी चाहिए। अगर विपक्ष चर्चा की मांग को रखता है तो
वो गलत मांग नहीं है। चुनाव आ रहे हैं,सरकार
बहुत दबाव में है इसलिए बिल वापस ले रहे हैं। वे यह बिल लेकर क्यों आए थे, इसकी खुलासा होना चाहिए,अगर
संसद में चर्चा न हो तो संसद का फायदा क्या है?