- Back to Home »
- State News »
- क्या सीएम नीतीश सरकार ने किया 80,000 करोड़ रुपये का गबन जाने CAG रिपोर्ट ने क्या कहा...?
Posted by : achhiduniya
05 December 2021
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक CAG की रिपोर्ट में कहा गया है कि 79 हजार 690 करोड़ रुपये की राशि का
उपयोगिता प्रमाण पत्र बार-बार मांगने पर भी बिहार की नीतीश सरकार के वित्तीय प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। रिपोर्ट में माना गया है कि लंबित
उपयोगिता प्रमाण पत्र उस राशि के दुरुपयोग और गबन के जोखिम से भरा हो सकता है।
वहीं 9155 करोड़ की अग्रिम राशि डीसी बिल के पेश नहीं किए जाने के कारण भी
लंबित था। इस रिपोर्ट को गुरुवार को वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर
प्रसाद ने बिहार
विधान सभा में पेश किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, करीब 18,872 करोड़
रुपये जो राज्य सरकार ने अपने विभिन उपक्रमों को दिये थे। उसके उपयोग का ऑडिट भी पिछले कई वर्षों से लंबित
पड़ा है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में 2019-20 के
दौरान पहली बार 1784 करोड़ के राजस्व घाटे की पुष्टि की गयी है। वहीं
राजस्व प्राप्ति में भी 7561करोड़ की कमी आयी जो बजट आंकलन
के अनुसार 29.71 प्रतिशत कम था। हालांकि, राज्य
सरकार का कहना है कि सीएजी की रिपोर्ट में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, जहां तक 80 हजार करोड़ के खर्च का हिसाब ना देने का जिक्र है तो वो अधिकांश
पंचायती राज या शिक्षा