- Back to Home »
- Politics »
- लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी...पीएम मोदी का समाजवादी पार्टी पर तंज़
Posted by : achhiduniya
07 December 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाल टोपी वालों को
आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी
है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं,लाल
टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं
को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए। पीएम ने कहा
कि पहले की सरकारों ने
अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं
और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है।
गोरखपुर में उर्वरक संयंत्र और एम्स की शुरुआत कई संदेश दे रही है। जब डबल इंजन
वाली सरकार होती है तो डबल स्पीड में काम होता है। जब ईमानदारी से काम किया जाए तो
विपदाएं भी बाधक नहीं बन सकतीं। मोदी ने कहा कि ये लोग कभी नहीं समझ सकते कि
कोरोना संकट में भी डबल इंजन वाली सरकार विकास के साथ चलती रही, काम रुकने नहीं दिया। यहां के किसानों और रोजगार के लिए गोरखपुर
उर्वरक संयंत्र के