- Back to Home »
- Politics »
- क्या शिवसेना- यूपीए में शामिल होगी राजनैतिक गलियारो में अटकले तेज...
Posted by : achhiduniya
06 December 2021
शिवसेना 2019 में
एनडीए से बाहर आ गई। शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा से गठबंधन कर
सरकार बनाई। 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा
चुनावों को ध्यान में रखते हुए शिवसेना के यूपीए में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सूत्रों के हवाले से
यह जानकारी मिली है। शिवसेना सांसद संजय राउत मंगलवार 7 दिसंबर को राहुल गांधी से और बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात करने
वाले हैं। आगामी पांचों राज्यों के चुनावों को देखते हुए शिवसेना एक निर्णायक
नतीजे
पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ने अपने मुंबई दौरे पर यूपीए पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आज कहां है यूपीए? उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा था कि आधा वक्त विदेश
में रह कर राजनीति नहीं की जाती। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी की संजय राउत की पीठ
पर हाथ रखते हुए एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में संजय राउत कान लगा
कर राहुल गांधी की बात सुनते हुए नज़र आ रहे थे। अब जब मंगलवार को संजय राउत राहुल
गांधी से मुलाकात करेंगे और बुधवार को प्रियंका गांधी से मिलेंगे तो ऐसे में
सूत्रों के हवाले से खबर यही है कि
शिवसेना को यूपीए में शामिल किए जाने को लेकर
चर्चा होगी। इस मुलाकात पर पूरे महाराष्ट्र की नजरें टिकी हुई हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लेख लिख कर
भी यह स्पष्ट किया था कि बीजेपी को अगर सत्ता में आने से रोकना है, तो कांग्रेस की उसमें अहम भूमिका रहने वाली है। इसके बाद
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भी संजय राउत के बयान का और सामना में लिखे
लेख का स्वागत किया था।