- Back to Home »
- Discussion »
- बोल बचन से ज्यादा अमल करे सरकार संयुक्त किसान मोर्चा ने चेताया...
Posted by : achhiduniya
06 December 2021
किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार एमएसपी को लेकर कानून
बना दें वो अपना आंदोलन खत्म कर देंगे। इस बीच सोमवार को किसान नेता गुरनाम सिंह
चढूनी ने कहा है कि अब तक न तो केंद्र और न ही किसी राज्य सरकार ने समिति को
बुलाया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। कल संयुक्त मोर्चा
की बैठक है,
आज 5 सदस्यीय समिति की बैठक हुई। पारदर्शी वार्ता
के लिए 9 सदस्यीय कमेटी को भी बुलाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि 5 सदस्यीय कमेटी
की बैठक में यह निर्णय लिया गया है
कि हमारा आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा और कल
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक में आंदोलन को आगे
बढ़ाने के लिए हमारे अगले कार्यक्रमों पर निर्णय लिया जाएगा। किसानों की अपनी अन्य
मांग पूरी करवाने और सरकार से बातचीत करने को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की तरफ से 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई
है। इसमें किसान युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, अशोक धवले, शिव कुमार शर्मा कक्का, बलवीर सिंह राजोवाल शामिल हैं। इस पांच
सदस्यीय कमेटी की बैठक
में के बाद अशोक धावले ने कहा कि जो सरकार की तरफ से युद्धवीर सिंह से बात हुई थी
वो सकारात्मक थी लेकिन अब किसी का भी मैसेज नहीं आया है इसी को लेकर मीटिंग हुई है।
अगर सरकार की तरफ से फोन या मैसेज नहीं आता तो कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
में बात रखी जाएगी। अगर सरकार से बात नहीं होती तो ये आंदोलन ओर उग्र होगा। अशोक
धावले ने कहा