- Back to Home »
- Discussion »
- हेलीकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना,बिपिन रावत की मौत संदेह पैदा करती है...संजय राउत
Posted by : achhiduniya
09 December 2021
राज्यसभा सदस्य व शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि जनरल रावत ने हाल के दिनों
में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ देश की सैन्य प्रतिक्रिया तैयार करने में अहम
भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूछा, इसलिए, जब ऐसी दुर्घटना होती है तो लोगों के मन में संदेह पैदा होता
है।
राउत ने कहा कि जनरल रावत को ले जाने वाला
हेलीकॉप्टर 2 इंजनों द्वारा संचालित एक आधुनिक चॉपर था। राउत ने
पूछा, हम सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण का दावा करते हैं तो ऐसा कैसे हो
सकता है? राउत ने दावा किया कि इस दुर्घटना से पूरा देश और नेतृत्व
भ्रमित हो सकता है और रक्षा मंत्री या
प्रधानमंत्री को सभी संदेह को दूर करना चाहिए। शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि जनरल
रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों में भी महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई थी। संजय राउत ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा
अध्यक्ष (CDS)
जनरल बिपिन रावत की मौत
लोगों के मन में संदेह
पैदा करती है। बता दें कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट
सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी।