- Back to Home »
- Discussion »
- नौजवान से लेकर किसान परेशान यही है बीजेपी की पहचान...अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज
Posted by : achhiduniya
07 December 2021
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में आज
हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा, नौजवानों की नौकरी छीनी जा रही
है। यूपी की जनता विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है। रालोद के साथ अपने गठबंधन के
बारे में उन्होंने कहा कि यह बदलाव का गठबंधन है। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए
सपा प्रमुख ने कहा कि जो पलायन की बात कर रहे, वे खुद
पलायन करके आए है। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी के विकास के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का विकास यह है कि नारियल फोड़ो
तो सड़क
टूट जाती है। गौरतलब है कि ऐसा वाकया हाल ही में पश्चिमी यूपी के बिजनौर
में हुआ, जहां मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक सुचि मौसम चौधरी को नवनिर्मित
सड़क का उद्घाटन करना था। सड़क को चालू करने के लिए उन्हें नारियल फोड़ना था,लेकिन सड़क पर नारियल को जब उन्होंने पटका तो नारियल तो नहीं
फूटा मगर सड़क की गिट्टियां उछलकर दूर जा गिरीं। नई सड़क का ऐसा हश्र देखकर वहां
खड़े सारे नेता और जनता अवाक रह गई। हालांकि बाद में बीजेपी एमएलए ने कहा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
की जाएगी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई
होगी। डीएम ने मुझे इस बारे में आश्वस्त किया है। पिछले चुनाव के दौरान बड़ी
पार्टियों के साथ गठबंधन और मौजूदा समय में छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन की
रणनीति के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि पहले के जो गठबंधन हुए, उसमें इस तरह के बदलाव का उत्साह नहीं था। किसान तब सरकार से
इतना नाराज नहीं था, उसकी उम्मीद बाकी थी लेकिन
जिस तरह किसान कानून आए, हर बार किसानों को अपमानित
होना पड़ा। ये बड़े सवाल है जो पहले नहीं थे। नौजवानों को उम्मीद थी कि डबल इंजन की सरकार उनके बारे में
सोचेगी