- Back to Home »
- Judiciaries »
- केजरीवाल का 300 यूनिट फ्री बिजली चुनावी वादा पहुंचा कोर्ट..जाने पूरा मामला...?
Posted by : achhiduniya
07 December 2021
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
के द्वारा 300 यूनिट फ्री बिजली देने सम्बन्धी मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड को चुनोती देने वाली याचिका पर उत्तराखण्ड
उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अगली सुनवाई 8 दिसम्बर की तिथि नियत की है। मामले की सुनवाई न्यायमुर्ति मनोज
कुमार तिवारी एकलपीठ में हुई। देहरादून
विकासनगर निवासी संजय जैन जो कि पूर्व में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रह
चुके है ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर
कर कहा है कि आम आदमी पार्टी के कर्नल
अजय कोटियाल द्वारा उत्तराखंड की जनता को
उनकी सरकार आने पर फ्री में 300 यूनिट बिजली देने का केजरीवाल
मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है। जिसमे शर्त रखी है कि पहले उन्हें पार्टी द्वारा
जारी मोबाइल नम्बर पर मिस्ड कॉल करना है फिर उन्हें 300 यूनिट बिजली का गारंटी कार्ड जारी किया जा रहा है । यह कार्ड
सदस्यो को संभाल के रखना है तभी उनको सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी । याचिकाकर्ता का यह भी कहना है
आप पार्टी द्वारा लिखित में रजिस्ट्रेशन कराना पूरी तरह असंवैधानिक है। याचिकर्ता
ने यह भी कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा 300 यूनिट
फ्री में देने का कोई लिखित पत्र
सरकार को नही दिया न ही इनकी सरकार है। इस तरह के
गारंटी कार्ड भराना लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 के विरुद्ध है। यह
कृत्य भरस्ट आचरण के श्रेणी के आता है। यह आचरण जनता को गुमराह करने वाला है। इस
पर आदर्श आचार संहिता के अंतगर्त रोक लगाई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में आदर्श आचार संहिता कमीशन बनाने के आदेश दिए थे। याचिकर्ता
यह भी कहना है कि