- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- शिवसेना-बीजेपी बनेगें समधी...दो परिवारो में बधेंगा शादी का बंधन
Posted by : achhiduniya
08 December 2021
शादी के इस सीजन में दो राजनीतिक परिवार अब एक साथ नजर आएंगे। भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल की बेटी
अंकिता पाटिल जल्द ही ठाकरे परिवार की बहू बनने वाली है। हर्षवर्धन पाटिल की बेटी
अंकिता पाटिल और उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे की शादी मुंबई के ताज होटल में 28 दिसंबर को होने वाली है। निहार ठाकरे पेशे से एक एडवोकेट है और
उद्धव ठाकरे के
भतीजे यानि की उद्धाव ठाकरे निहार के सगे चाचा है और राज ठाकरे
चचेरे चाचा है। बालासाहेब ठाकरे के दिवंगत बेटे बिंदु माधव ठाकरे निहार के पिता
है। वर्तमान समय में निहार मुंबई में एडवोकेट के तौर पर काम कर रहे है। अंकिता
भाजपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री हर्षवर्धन पाटिल की बेटी है और वर्तमान समय
में पुणे जिला परिषद की सदस्य है। इसके अलावा अंकिता इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन
की निदेशक भी है। निहार ठाकरे के पिता और बालासाहेब ठाकरे बेटे बिंदु