- Back to Home »
- Politics »
- ममता बनर्जी और शरद पवार की मुलाक़ात पर देवेंद्र फडणवीस ने कही यह बात
Posted by : achhiduniya
02 December 2021
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि
विपक्षी दलों के आपस के झगड़े खत्म होने के बाद ही स्थिति साफ होगी। उन्होंने कहा, एक बार विपक्षी दल अंदरूनी झगड़े की स्थिति से निपट लें, उसके बाद हम देख पाएंगे कि कौन बीजेपी के लिए चुनौती बन रहा है।
फडणवीस ने कहा कि 2019 में विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध एक होने का
प्रयास किया था,लेकिन उसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। उन्होंने
कहा कि लोग इस प्रकार के गठबंधन पर भरोसा नहीं करते। फडणवीस ने कहा, चाहे जो भी हो जाए नरेंद्र
मोदी 2024 का चुनाव जीतेंगे। देवेंद्र
फडणवीस ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना
चाहते हैं। बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की थी और इस दौरान कांग्रेस नेता
राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अब कोई संयुक्त
प्रगतिशील गठबंधन (UPA) नहीं है। फडणवीस ने कहा,ममता बनर्जी और शरद पवार कांग्रेस से दूरी बनाकर रखना चाहते
हैं। ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय स्तर के विपक्षी दलों में अंदरूनी झगड़े की स्थिति
है। ममता ने बुधवार पवार से मुंबई में मुलाकात की थी और कांग्रेस
नेतृत्व पर
परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की बात कही थी।
ममता ने जहां कहा था कि ज्यादातर समय विदेश
में रह कर कोई कुछ भी हासिल नहीं कर सकता है, वहीं
पवार ने कहा था कि वर्तमान में नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल
गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ममता ने कहा था, राजनीति में निरंतर प्रयास आवश्यक है। आप हमेशा विदेश में नहीं
रह सकते।