- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- इम्यूनिटी का भंडार है आंवला इस तरह करे सेवन...
Posted by : achhiduniya
21 December 2021
आंवले में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा होने की वजह से इसे इम्यूनिटी
बूस्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस छोटे से फल को खाने से हाजमा भी ठीक
रहता है। दूसरे फायदों की बात करें तो यह हमारी स्किन और बालों के लिए रामबाण का
काम करता है। यही वजह है कि आंवले की गुणवत्ता वैज्ञानिक और आयुर्वेदाचार्य दोनों
ही मानते हैं। #आंवले की बनाए चटनी:- कच्चा आंवला खाना थोड़ा
मुश्किल होता है, आंवले को धनिया, पुदीना
और लहसुन के साथ पीसकर उसकी चटनी बनाइए और स्वादानुसार नमक और नींबू डालकर
भोजन में शामिल करे,आप अगर आंवले की चटनी बनाकर खाएंगे तो यह आपके
लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। साथ ही आपके खाने का स्वाद भी लाजवाब रहेगा। #आंवले का जूस:- आंवले का जूस भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता
है। इसलिए आप हर दिन आंवले का जूस का सेवन
कर सकते हैं,
आंवले के जूस से सर्दी-खांसी में भी तुरंत आराम
मिलता है। आंवले के जूस में आप पानी मिलाकर भी पी सकते हैं यह शरीर के लिए फायदा
देता है। #आंवले को सलाद में करें
शामिल:- आंवले को खाने के वक्त सलाद में
भी शामिल कर सकते हैं, इससे आपके खाने का स्वाद तो
बनेगा ही साथ ही यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा। इसलिए आप आंवले
का सेवन सालद के रूप में भी कर सकते हैं। इसके अलावा आंलवे का मुरब्बा तो को देशी
नुस्खा है,
जो स्वाद में तो लाजवाब होता ही है बल्कि यह सेहत
को भी मजबूत बनाता है। इसलिए आप आंवले का सेवन मुरब्बा बनाकर भी कर सकते हैं। #आंवले की हर्बल चाय है
फायदेमंद:- आंवले की हर्बल चाय भी बहुत फायदेमंद होती है। आंवले की हर्बल
चाय इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद मानी जाती है। इसके अलावा आंवले का
अचार भी स्वाद
के और सेहत दोनों को लिए अच्छा रहता है। तो आप अगर इन तरीकों से आंवले का सेवन
करेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। पुरुषों के लिए रामबाण है आंवला, यौन जीवन को बनाता है बेहतर एक शोध के मुताबकि आंवले में पाए
जाने वाले लौह तत्व शुक्राणु बढ़ाने में मदद करते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञ सुझाव
देते हैं कि दिन में एक बार आंवला जूस पीना चाहिए। इससे पौरुष शक्ति के साथ-साथ
यौन शक्ति में वृद्धि होती है। इसके अलावा