- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- KBC में अपनी किस मजबूरी को बयां कर रो पड़े अमिताभ बच्चन...?
Posted by : achhiduniya
03 December 2021
कौन बनेगा करोड़पति के 1000वें एपीसोड के एक प्रोमो में
अमिताभ बच्चन को इमोशनल होते दिखाया जा चुका है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शो
का नया प्रोमो जारी किया है। इसमें बिग बी बता रहे हैं कि 21 साल पहले उन्होंने मजबूरी में
यह शो करने का फैसला लिया था। बिग बी अपनी जर्नी याद करके रोने लगते हैं। वहीं
वीडियो कॉन्फ्रेंस पर जया बच्चन भी इमोशनल हो जाती हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन की
बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा मेहमान के रूप में दिखाई देंगी। वीडियो
क्लिप में दिखाया जाता
है कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन उनसे पूछती हैं, क्विज शो के 1000 एपीसोड हो गए हैं, आपको कैसा लग रहा है? इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, दरअसल 21 साल हो गए हैं। सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी और उस
समय हमको पता नहीं था। सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं।
बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। आपकी इमेज को नुकसान होगा। मुझे कोई आइडिया नहीं था,लेकिन हमारी अपनी कुछ
परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है वह मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद
जिस तरह से रिऐक्शन हुआ, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई।
अमिताभ बच्चन ने
कहा, सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी
कंटेस्टेंट्स आए उनसे प्रतिदिन प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला।
2000 से अब तक की जर्नी दिखाई गई और जैसे ही ये खत्म हुई
अमिताभ बच्चन इमोशनल होकर रोने पड़े और आंसू पोंछते दिखाई दिए। वहीं जया बच्चन भी
एकदम शांत और इमोशनल दिखीं।