- Back to Home »
- National News »
- 10 जनवरी से देश में बूस्टर डोज की शुरुवात..
Posted by : achhiduniya
09 January 2022
3 जनवरी
से सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए भी
टीकाकरण की शुरुआत की थी। अब बूस्टर डोज की शुरुआत होने जा रही है। सरकार की घोषणा
के मुताबिक,
10 जनवरी से कोरोना की बूस्टर डोज अभी केवल
फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मॉबिडिटी वाले सीनियर सिटिजन्स को दी जाएगी। बाकियों को
अभी बूस्टर डोज के लिए इंतजार करना होगा। बूस्टर डोज के लिए सरकार की तैयारी
पूरी
है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी,करीब 1 करोड़ से अधिक हेल्थ व
फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ नागरिकों को उनकी बूस्टर डोज
के लिए रिमाइंडर एसएमएस भेजे गये है। कोविन एप पर अपॉइंटमेंट पहले से शुरू है। कल
से डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। सरकार की घोषणा के मुताबिक बूस्टर डोज के लिए किसी को भी कोविन एप पर नए रजिस्ट्रेशन की
कोई जरुरत नहीं है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट
बुक किया जा सकता है।
इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है। बूस्टर डोज के सिर्फ वही पात्र
होंगे। जिनका दूसरी और तीसरी खुराक के बीच 9 महीने
का अंतर है यानि अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह तक दूसरी खुराक
पूरी करने वाले ही अभी बूस्टर डोज के पात्र हैं।