- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- तकिया है आपकी सेहत का दुश्मन जाने कैसे...?
Posted by : achhiduniya
01 January 2022
8-10 घंटे
की अच्छी नींद व्यक्ति को मेंटली फ्रेश रखती है। जिसकी वजह से वो अगले दिन किसी
तरह की कोई थकान महसूस नहीं करता है,लेकिन
कई बार तकिया खराब होने या मोटा-पतला होने की वजह से व्यक्ति को अच्छी नींद नहीं
आती है। वहीं बिना तकिया लिए सोने से यह समस्या देखने को नहीं मिलती है। तकिया
लगाकर सोने से सिर में रक्त का संचार कम होता है और ऑक्सीजन की सप्लाई अच्छी तरह
नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से अगली सुबह उठते ही व्यक्ति को सिर
में हल्का-हल्का दर्द महसूस होता है। वहीं
अगर आप तकिए के बिना सोते हैं तो सिर में रक्त का संचार ठीक होने से सिरदर्द की
समस्या नहीं होती है। तकिया लगाकर सोने से रीढ़ की हड्डी की प्राकृतिक स्थिति
बदलकर धीरे-धीरे टेढ़ी होने लगती है, जिसकी
वजह से कमर में दर्द होता है। वहीं जब हम सिर के नीचे बिना तकिया लगाए सोते हैं, तो गर्दन और रीढ़ की हड्डी सही पोज़ीशन में रहती है, जिसकी वजह से व्यक्ति को कमर दर्द नहीं होता है। अच्छी क्वालिटी
का तकिया इस्तेमाल न करने पर व्यक्ति को रात भर अच्छी
नींद नहीं आती है। जिसकी वजह
से वो अगले दिन बेहद चिड़चिड़ापन और तनावग्रस्त महसूस करने लगता है,लेकिन बिना पिलो के आप रात भर आरामदायक तरीके से सो सकते हैं।
जिससे अगले दिन आपको तनाव, अवसाद या चिड़चिड़ापन जैसा कुछ
महसूस नहीं होगा। रात को सोते समय कम-से-कम 7-8 घंटे
तक चेहरा आपके पिलो के संपर्क में रहता है। ऐसे में तकिए पर जमा धुलमिट्टी चेहरे
पर चिपक जाती है, जिससे चेहरे पर मुहांसे हो सकते हैं। यदि तकिए का
कवर हर 3 से 4 दिन में नहीं धुलता है तो
आपका तकिया मुंह की