- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस के नवजोत सिद्धू को टक्कर देंगे अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया...
Posted by : achhiduniya
26 January 2022
पंजाब कांग्रस ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव
के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इस सूचि में कुल 23
उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को 86 उम्मीदवारों
की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष
नवजोत सिंह सिद्धू की सीटों का भी ऐलान था। 117 सदस्यी पंजाब विधानसभा के लिए
कांग्रेस अब तक कुल 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अभी आठ सीटों पर
उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है, जिसमें
कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ कहे जाने वाली पटियाला (शहरी) सीट भी शामिल है। वहीं अकाली
दल ने घोषणा की है कि उनके नेता बिक्रम मजीठिया अमृतसर (पूर्व) विधानसभा सीट से
कांग्रेस के नवजोत सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। बिक्रम मजीठिया अमृतसर जिले की
मजीठा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वह दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे।