- Back to Home »
- State News »
- जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की यह गुजारिश...
Posted by : achhiduniya
26 January 2022
बीते साल मार्च में मुंबई के पूर्व
कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व
गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन
वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। अनिल देशमुख
पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही चांदीवाल कमिशन अगले महिने इस मामले से
जुड़ी अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। इसके बाद सरकार आखिरी फैसला लेगी
कि इसे लेकर क्या एक्शन लिया जाना चाहिए। अनिल देशमुख ने
मंगलवार को
चांदीवाल कमीशन के सामने पेश होने से पहले गुजारिश कर उन्होंने मांग की है चांदीवाल कमिशन के सामने एंटिलिया बम केस और मनसुख हिरेन
हत्या मामले से जुड़े दस्तावेज लाए जाएं, जिसकी जांच एंटी टेरर स्क्वाड कर रहा
है। देशमुख का दावा है कि जब एटीएस ये दस्तावेज पेश करेगी तो मुंबई पुलिस के पूर्व
कमिश्नर परमबीर सिंह की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। परमबीर सिंह उस समय लगातार
एंटिलिया मामले में महा विकास अघाड़ी सरकार को गुमराह कर रहे थे। कमिशन ने देशमुख के आवेदन को गंभीरता से लेते
हुए एटीएस से सभी जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। इसके लिए
एटीएस को एक हफ्ते का समय
दिया गया है। अब कमिशन इस मामले पर 3
फरवरी को सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में विपक्ष नेता देवेंद्र
फड़णवीस ने विधानसभा में कहा था कि एंटिलिया मामले की जांच कर रहे बर्खास्त पुलिस
अधिकारी सचिन वाजे का इस क्राइम में कोई न कोई हाथ है। इसके बाद सरकार एक्शन में
आई और इसकी जांच एटीएस को सौंप दी गई। बाद में इस मामले को एनआईए को सौंप दिया
गया। एनआईए ने ही इस मामले में चार्जशीट दायर की जिसमें सचिन वाजे सहित 10 लोगों
को आरोपी बनाया