- Back to Home »
- Discussion , National News »
- कोविड पर उच्च स्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने कही यह बात..
Posted by : achhiduniya
09 January 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान
स्थिति की समीक्षा की। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से आयोजित हुई इस
बैठक में बैठक में अधिकारियों को कोरोना फैलाव रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का मंत्र दिया। देश में कोरोना की नई लहर
की चुनौतियों से निपटने के लिए पीएम मोदी ने निर्देश दिए। पीएम मोदी ने कोरोना पर
मौजूदा तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए वैक्सीनेशन पर खास जोर देने को
कहा। पीएम मोदी ने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखें
और मिशन
मोड में बच्चों के लिए वैक्सीन अभियान चलाएं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि जिला
स्तर पर कोरोना से लड़ने की तैयारी मजबूत करें। पीएम मोदी ने टेलीमेडिसिन पर जोर
देते हुए कोरोना नियमों का पालन करने को कहा है। साथ ही पीएम मोदी ने जीनोम
सीक्वेसिंग में और वैज्ञानिक रिसर्च पर जोर दिया है। इस उच्च स्तरीय बैठक में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह सचिव, कैबिनेट सचिव और कोविड टास्क
फोर्स के उच्चाधिकारी मौजूद
रहे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की कोरोना को लेकर बैठक के
बाद ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज कोरोना की तीसरी लहर के
मद्देनज़र वर्चुअल मीटिंग कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। वे ताजा हालात पर
लगातार नज़र बनाए हुए हैं। मोदीजी ने फैलाव रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट का
मंत्र दिया था। हम सभी को भी सरकार के प्रयासों में सहयोग करना होगा। कोरोना
नियमों का
उल्लंघन भूल कर भी न करें। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप
के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च
स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति की समीक्षा
बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर
विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ जल्द
बैठक करने की भी बात कही है। पीएम ने देश में COVID-19
महामारी की स्थिति, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक को लेकर
चल रही तैयारियों, देश में टीकाकरण अभियान की स्थिति और नए कोविड-19
वैरिएंट ओमिक्रॉन का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें
स्वास्थ्य सचिव द्वारा वर्तमान में विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए जा रहे मामलों में
वृद्धि के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।