- Back to Home »
- Discussion »
- ये समय technology और innovation का है NCC कैडेट्स संबोधन में कहा पीएम मोदी ने
Posted by : achhiduniya
28 January 2022
देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और जब एक युवा देश, इस तरह
के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके
उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। यही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में भी
देख रहा था। ये भारत की उस युवा शक्ति के दर्शन हैं जो हमारे संकल्पों को पूरा
करेगी, जो 2047 में जब देश आजादी के सौ साल
पूरे करेगा,
2047 के भव्य भारत का निर्माण करेंगी। मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आप ही की तरह एनसीसी का सक्रिय
कैडेट रहा हूँ,लेकिन जो सौभाग्य आपको मिला है वो
मुझे भी मिला
था। मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो
जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी
जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उन संस्कारों से, उस ट्रेनिग से असीम ताकत मिलती है। अभी कुछ ही समय पहले मुझे
एनसीसी alumni
का कार्ड भी मिला था। आज देश के प्रधानमंत्री के
साथ साथ मैं उस नाते भी आपका साथी हूँ, आपसे
जुड़ा हूँ। मैं एनसीसी के सभी
पदाधिकारियों को, और सभी
फ़ेलो कैडेट्स को इस अवसर पर salute करता
हूँ। आज जिन कैडेट्स को पुरस्कार मिला है, उन्हें
भी मैं अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आज महान स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती भी है। आज ही फील्ड
मार्शल करियप्पा की भी जयंती है। राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले देश
के इन वीर सपूतों को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। ये समय technology और innovation का है।
ये समय डिजिटल क्रांति का है। इस युग का अगर कोई नायक है, तो वो आप मेरे सभी युवा साथी हैं। इसलिए, बदलाव के इस दौर में बतौर कैडेट कई नई जिम्मेदारियाँ आपके पास
हैं। आपको
इस क्रांति में भारत को लीडर बनाने के लिए देश को अपना नेतृत्व देना है
और साथ ही इसकी चुनौतियों का मुक़ाबला भी करना है। आज एक ओर डिजिटल टेक्नोलॉजी और
इन्फॉर्मेशन से जुड़ी अच्छी संभावनाएं हैं, तो
दूसरी ओर misinformation
के खतरे भी हैं। हमारे देश का सामान्य मानवी, किसी अफवाह का शिकार न हो ये भी जरूरी है। NCC कैडेट्स इसके लिए एक जागरूकता अभियान चला सकते हैं। एक और
चैलेंज जो आज के युवाओं के सामने है, वो है virtual और real life में
बिगड़ता सामंजस्य! NCC अपने कैडेट्स के लिए इस सामंजस्य की ट्रेनिंग के
तरीके तैयार कर सकती है, जो बाकी लोगों के लिए भी
मददगार हों। आज जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी
हैं। इसके लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है। पिछले दो
सालों में हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 1 लाख नए
कैडेट्स बनाए हैं। मुझे खुशी है कि
एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग में सिमुलेशन जैसी
आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। हमारे एजुकेशन सिस्टम को एनसीसी से
जोड़ने के लिए भी देश कई कदम उठा रहा है। पूरी तरह से self-financing scheme के तहत 1 लाख कैडेट्स का विस्तार देश
के कॉलेजों में किया गया है। 1 लाख कैडेट्स को लेकर यही
प्रयास अब स्कूलों में भी शुरू किया गया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश
की 90 universities
ने NCC को elective subject के रूप में भी
शुरू किया है। मैं आज यहाँ बड़ी संख्या में girl cadets को देख रहा हूँ। ये देश के बदलते मिजाज का प्रतीक है। देश को आज
आपके विशेष योगदान की जरूरत है। देश में आपके लिए आज अपार अवसर मौजूद हैं। अब देश
की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी
जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं। एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं।
ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल
हों। जिन बेटियों ने खुद एनसीसी ज्वाइन किया है, वो इसके
लिए एक प्रेरणा बन सकती हैं। आप NCC और NSS के युवाओं ने
भी कोरोना के इस संकट में अपने सेवाभाव से सभी का
दिल जीता है। अब आपके ये भी दायित्व है कि जो कुछ आपने NCC में सीखा है, वो सिर्फ जब यूनिफॉर्म पहना हो
तभी काम में आए, ऐसा नहीं होता है। वो आपके पूरे जीवन में, इसी तरह कैसे बना रहे, समय-समय
पर कैसे प्रकट होता रहे। आपको ये भी सोचना चाहिए कि एक कैडेट के तौर पर जो सीखा है, उसका समाज को कैसे लाभ होगा। जैसे आप अगर किसी गांव में रहते
हैं, तो आप पता कर सकते हैं कि कहीं उस गांव में कोई विद्यार्थी स्कूल
छोड़ करके Dropout
तो नहीं है। आप उससे मिलेंगे, उसकी दिक्कत समझेंगे, उसकी
पढ़ाई फिर से शुरू हो, इसके लिए प्रयास करेंगे, तो NCC की भावना को आप आगे बढ़ाएंगे। मुझे
पूरा भरोसा है, आज़ादी के अमृत महोत्सव में हमारे ये प्रयास नए
भारत के निर्माण की ऊर्जा बनेंगे, और एनसीसी के कैडेट्स इसमें
बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे। इसी विश्वास के साथ, आप सभी
का बहुत बहुत धन्यवाद ! भारत माता की, जय! वंदे
मातरम, वंदे मातरम!