- Back to Home »
- State News , Suggestion / Opinion »
- सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन की बिक्री से किसानों की आय में वृद्धि होगी शिवसेना नेता संजय राउत
सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन की बिक्री से किसानों की आय में वृद्धि होगी शिवसेना नेता संजय राउत
Posted by : achhiduniya
28 January 2022
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा,वाइन
शराब नहीं है अगर वाइन की बिक्री बढ़ती है, तो
किसानों को इसका फायदा होगा। हमने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ऐसा किया
है। राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए राउत
ने कहा,भाजपा केवल विरोध करती है, लेकिन किसानों
के लिए कुछ नहीं करती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही कहा है। भाजपा ने पब्लिक
सेक्टर को बेच दिया है। शिवसेना नेता
संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि सुपरमार्केट और वॉक-इन स्टोर में
वाइन की बिक्री
की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से किसानों की आय में वृद्धि होगी। इससे
पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के
नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार महाराष्ट्र को "मद्य-राष्ट्र (शराब राज्य)"
में बदलना चाहती है। महाराष्ट्र ने गुरुवार को राज्य भर के सुपरमार्केट और वॉक-इन
स्टोर्स में 5,000 रुपये
के फ्लैट वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर वाइन बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्य
मंत्रिमंडल के अनुसार, निर्णय का उद्देश्य