- Back to Home »
- Discussion »
- मुसलमानों से रिश्ते और टिकट न देने के सवाल पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया यह जवाब...
Posted by : achhiduniya
04 February 2022
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने मुसलमानों को टिकट नहीं देने और उनसे रिश्ते के सवाल का जवाब दिया। योगी ने
कहा कि मेरा मुसलमानों से वही रिश्ता है जो उनका मुझसे है। यूपी सरकार में मेरे
साथ एक मुस्लिम मंत्री हैं, उनका नाम मोहसिन रजा है। इसके
अलावा मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र में काम कर रहे हैं। यही नहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान हैं। हमारा किसी चेहरे, जाति और मजहब से कोई विरोध नहीं है,लेकिन जिसका विरोध भारत और भारतीयता से है, उससे हमारा विरोध है। सीएम योगी
ने कहा कि जो भारत से प्यार
करता है, हम उनसे प्यार करते हैं। जो लोग गरीब कल्याण का नारा देते थे
उनका न्याय देखिए। गरीबों की पेंशन तक हड़प जाते थे, लेकिन
हमने हर किसी के साथ न्याय किया है। सपा सरकार में गरीबों को 18 हजार मकान मिले थे। जबकि बीजेपी राज में 43.5 लाख आवास मिले हैं। यह सभी लोगों को मिले हैं, जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि
हमारी सरकार में सबको बराबर का सम्मान मिला है, लेकिन
तुष्टीकरण किसी का नहीं
किया है। साथ ही कहा कि हम राज्य में शासन को भारत के
संविधान के तहत चलायेंगे। इसके साथ कहा कि मैं शैव परंपरा से हूं जो जहर पीते हैं
और अमृत बांटते हैं। यही हमारी कार्यशैली है। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पहले
जैसा ही बहुमत मिलेगा। हम 300 सीटों के आंकड़े को पार
करेंगे। चुनाव को लेकर किए जा रहे सर्वे
या ओपिनियन पोल या एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं, इससे
कोई फर्क नहीं