- Back to Home »
- National News »
- मोदी जी बुरे दिन ही लौटा दो…कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
Posted by : achhiduniya
04 February 2022
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा सरकार पर
बेरोजगारी,
महंगाई और चीन के साथ सीमा पर तनाव सहित कई
मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के लोग अब
प्रधानमंत्री से बीते बुरे दिन ही लौटाने को कह
रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आते हैं और
विपक्ष के प्रश्नों का बहुत कम जवाब देते हैं। हालांकि जब चौधरी ये भाषण दे रहे थे
तब प्रधानमंत्री मोदी सदन में मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने कहा,मुझे सरकार की नीतियों को लेकर असमंजस
नजर आता है। हमें
महापुरुषों से जुड़े समारोह आयोजित करने के साथ ही उनके विचारों पर चलने की भी
जरूरत है। उन्होंने कहा,हमें मुसलमानों की तुलना
औरंगजेब और हिंदुओं की तुलना जयचंद से नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना उचित नहीं है।
हमें देश के इतिहास से सीखना चाहिए। सद्भाव और भाईचारे के विचारों को आगे बढ़ाना
चाहिए। उन्होंने सत्तापक्ष से सवाल किया, आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाते हैं। क्या आप उनके
साथियों आबिद हसन और शाहनवाज खान
को भी याद करते हैं? क्या आप नेताजी के विचारों पर अमल करते हैं? अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पाकिस्तान को सबसे ज्यादा कमजोर इंदिरा गांधी जी ने किया था।
उन्होंने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर किया था, लेकिन आप उनका नाम मिटाना चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि आजाद हिंद फौज जब पूर्वोत्तर को आजाद
कराने के लिए बढ़ रही थी तो विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों को समर्थन किया था।
कांग्रेस नेता ने कहा,हम आप लोगों पर आरोप नहीं लगा
रहे हैं। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि इतिहास को सामने रखकर आप इससे कुछ सीखें। सिर्फ
जश्न मनाने से
कुछ नहीं होगा। उन्होंने
सत्तापक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, आप देश
को 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत में बांटना चाहते हैं,लेकिन
यह समझना चाहिए कि यह वतन सबका है। उन्होंने
दावा किया कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते और विपक्ष की बात का जवाब नहीं देते। चौधरी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते
हुए कहा, गलवान की घटना के बाद आप कहते हैं कि कोई नहीं
घुसा। इसका सबसे ज्यादा फायदा चीन को हुआ। चीन को यह कहने का मौका मिल गया कि भारत
के प्रधानमंत्री ने खुद
कह दिया है कि चीन के सैनिक नहीं घुसे, बल्कि भारत के सैनिक उसकी सीमा में घुसे। उन्होंने कहा,भाजपा के सांसद तापिर गाओ ने
कहा है कि चीन अतिक्रमण कर रहा है। इस पर
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चौधरी सदन में कांग्रेस के नेता हैं और
उन्हें सोच-समझकर बात करनी चाहिए। चौधरी ने कहा, आप संसद
में नहीं आते हैं। वाजपेयी जी 77 गुना ज्यादा बोले। मनमोहन सिंह 48 गुना ज्यादा
बोले। मनमोहन सिंह को मौन कहा
जाता था। असल में मौन कौन है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
को बताना चाहिए कि चीन ने अब तक हमारी कितनी जमीन को हड़प लिया है?