- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- भारत में सबसे ज्यादा रेप हिजाब न पहनने के कारण हो रहे...कांग्रेस नेता जमीर अहमद
Posted by : achhiduniya
13 February 2022
कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कहा कि भारत में बलात्कार के मामलों
की एक बड़ी संख्या दर्ज है क्योंकि यहां महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं। अहमद ने
समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,लड़कियां जब बड़ी हो जाती हैं, तो उन्हें अपनी सुंदरता को छिपाने के लिए अपने चेहरे को घूंघट
से ढक लेना चाहिए। मुझे लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा रेप के मामले भारत में
हैं। क्या कारण है? इसकी वजह यह है कि वे अपना चेहरा नहीं ढकते हैं। हिजाब
पहनना अनिवार्य नहीं है और यह वर्षों से चली आ रही है। कांग्रेस नेता का यह
बयान
ऐसे समय में आया है जबकि दो दिन पहले 11 फरवरी
को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हिजाब विवाद से जुड़ी लंबित याचिकाओं पर अंतरिम आदेश
जारी करते हुए राज्य सरकार से शिक्षण संस्थानों को पुन: खोलने का अनुरोध किया था, साथ ही विद्यार्थियों को भी कक्षा के भीतर भगवा शॉल, गमछा, हिजाब या किसी तरह का धार्मिक झंडा
आदि ले जाने से रोक दिया था। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल ऐसे
संस्थानों पर लागू होगा जहां की महाविद्यालय
विकास समिति ने विद्यार्थियों के लिए
ड्रेस कोड या यूनीफार्म लागू की है। हाईस्कूलों के फिर से खुलने पर बोम्मई ने शांति बहाल होने का
विश्वास जताया इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज
बोम्मई ने राज्यभर में 10वीं कक्षा तक के हाईस्कूलों के
फिर से खुलने से एक दिन पहले रविवार को विश्वास जताया कि शांति और सामान्य स्थिति
बहाल होगी। राज्य में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के कारण इन स्कूलों