- Back to Home »
- Politics , State News »
- महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे सरकार गिराने संजय राउत से भाजपा ने मांगी मदद...
Posted by : achhiduniya
15 February 2022
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई के दादर इलाके में स्थित
शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,मुझसे कुछ भाजपा नेताओं ने संपर्क किया था, उन्होंने मुझसे कहा कि या तो उनके सामने आत्मसमर्पण कर दो या वे
सरकार गिरा देंगे। शिवसेना नेता ने किसी
का नाम लिए बिना कहा,करीब 20 दिन पहले, भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता
मुझसे तीन बार मिले। उन्होंने मुझे सरकार गिराने में मदद करने के लिए कहा या तो हम
राष्ट्रपति शासन लाएंगे या हम कुछ विधायक अपनी ओर लाएंगे।
उन्होंने मेरी मदद मांगी। राउत ने कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं
झुकेगा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। शिवसेना
नेता ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया
था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा,मुझसे कहा गया कि अगर मैं मदद नहीं करता हूं, तो केंद्रीय एजेंसियां मुझे ठीक कर देंगी और मैं बाद में अपने
फैसले पर पछताऊंगा। उन्होंने मुझे यहां तक कहा कि शरद पवार का परिवार केंद्रीय
एजेंसी के
छापे का सामना कर रहा है। राउत ने कहा,इसके
तुरंत बाद,
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेरे करीबी लोगों को
निशाना बनाने लगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के
पुत्र नील सोमैया पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरोपी राकेश वाधवान के कारोबारी
सहयोगी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे को सभी दस्तावेज सौंपेंगे।
राउत के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
ने कहा कि उचित समय पर वह इसका जवाब देंगे। उन्होंने
कहा,उद्धव ठाकरे नीत सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का
इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अगर आपको लगता है कि हम
झुक जाएंगे तो यह संभव नहीं है। यह हमने दिवंगत बालासाहेब ठाकरे से सीखा है। राज्यसभा
सदस्य राउत ने दावा किया कि वे (ईडी) गठबंधन नेताओं के परिवार के सदस्यों को बदनाम
करने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में सरकार गिराने की साजिश चल रही है।