- Back to Home »
- Politics »
- मुसलमानो को अपनी जेब में समझते है अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही बात
Posted by : achhiduniya
05 February 2022
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सभा को संबोधित करते
हुए कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि यूपी के मुसलमान उनकी जेब में हैं। इनको
टिकट दें या ना दें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मायावती ने आगे कहा कि मुस्लिम भाइयों
से कहना चाहती हूं कि आप लोग अखिलेश यादव को बताएं कि मुस्लिम समाज उनकी जेब में
नहीं है। मुस्लिम समाज अब उसी के साथ आगे जाएगा जो पार्टी उनकी जान-माल और मजहब की
हिफाजत करने के साथ आगे बढ़ने का मौका देगी और वह पार्टी बसपा है। मायावती ने कहा
कि
समाजवादी पार्टी सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़ने का मौका देना
चाहिए था, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि सहारनपुर मंडल में ही मुस्लिम समुदाय के
लोग सपा के सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहे। चुनाव में जब टिकट देने की बात आई, तब सपा ने मुसलमानों को ना के बराबर टिकट दिए। कांग्रेस पर
निशाना साधते हुए मायावती ने उसे दलित विरोधी पार्टी बताया। मायावती ने यूपी
विधानसभा चुनाव में बसपा की ओर से सभी
समुदायों के लोगों को टिकट देने का दावा
करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, दलित विरोधी पार्टी रही है, जब कांग्रेस का सही समय रहता है तब उन्हें ना महिलाओं की याद
आती है ना ही दलित, पिछड़े वर्ग और आदिवासियों की याद आती है।