- Back to Home »
- Discussion »
- राहुल गांधी राजीव के बेटे हैं या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालो से हमने कभी नही पूछा..असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
राहुल गांधी राजीव के बेटे हैं या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालो से हमने कभी नही पूछा..असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
Posted by : achhiduniya
11 February 2022
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी भारत की पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहते थे, लेकिन क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे
हैं या नहीं?
अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने सर्जिकल
स्ट्राइक की है तो आपको सबूत मांगने का अधिकार किसने दिया। साथ ही उन्होंने कहा
कि राहुल गांधी को उत्तराखंड के बेटे पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। जनरल
बिपिन रावत ने कहा कि हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमने मान लिया, क्योंकि सैनिक और
देश हमारे लिए सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि
कांग्रेस ने हमेशा देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। भाजपा नेता कहा कि कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू कर चुकी
है। कभी-कभी मुझे लगता है कि जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई है। वे
कहते हैं कि मदरसे खोलना सही है, मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलना
सही है। यही नहीं वे हिजाब पहनने की भी वकालत करते हैं। इसके साथ असम के
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हरीश रावत पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा
कि अगर हरीश रावत यहां पर मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलते हैं तो जो लोग मुस्लिम
विश्वविद्यालय से पास करेंगे, उनको क्या रिलायंस में नौकरी
मिलेगी? वे क्या यूपीएससी पास करेंगे? कौन से
विषय आप वहां पढ़ाएंगे? भाजपा नेता ने कहा कि सभी
इस्लामिक देश कह रहे हैं कि हिजाब जरूरी नहीं है। उधर राहुल गांधी और प्रियंका
गांधी कह रहे हैं कि हिजाब पहनों, लेकिन उनका एक भी वक्तव्य नहीं
मिलेगा जहां पर वे बोल रहे हों कि आप लोग इंजीनियरिंग, मेडिकल
पढ़ो और आप विश्वविद्यालय में जाओ। इसके साथ उन्होंने कहा,एक शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि कोई छात्र समझ रहा है या नहीं, अगर उन्होंने हिजाब पहन रखा है? किसी ने
नहीं कहा कि वे तीन साल पहले हिजाब पहनना चाहते थे? मुस्लिम
समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं,यह राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित है।