- Back to Home »
- Job / Education »
- नौकरी का झांसा देने वाली फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें बेरोजगार National Recruitment Agency ने किया आगाह...
नौकरी का झांसा देने वाली फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें बेरोजगार National Recruitment Agency ने किया आगाह...
Posted by : achhiduniya
11 February 2022
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) ने सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कुछ फर्जी वेबसाइट
नकली विज्ञापन कर लोगों को गुमराह कर रही हैं। नोटिस में कहा है कि यह पता चला है
कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के लिए या उसके द्वारा भर्ती परीक्षाओं के
माध्यम से रिक्तियों की पेशकश करने वाले कुछ नकली विज्ञापन इंटरनेट पर वेबसाइटों /
यूट्यूब वीडियो में प्रकाशित किए जा रहे हैं। इसमें उदाहरण देकर बताया गया है कि
ये नकली वेबसाइट nragovt.online, जैसे नाम की हो सकती हैं।
नोटिस
में कहा गया है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने अभी तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की है। ऐसे में यह
स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी वेबसाइटें पूरी तरह से नकली और झूठी हैं। इस संबंध में
कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जा रही है। इसमें कहा गया है कि
उम्मीदवारों/आवेदकों/उम्मीदवारों और आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के
फर्जी विज्ञापनों/वेबसाइटों/वीडियो से खुद को दूर रखें। एनआरए को सरकारी क्षेत्र
में नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग / शॉर्टलिस्ट करने के लिए सामान्य
पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने का काम
सौंपा गया है, जिसके लिए वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
(आईबीपीएस). के माध्यम से भर्ती की जाती है। इसके पहले भी यूजर्स से कहा गया था कि
वे ऑनलाइन जॉब सर्च (Online Job Search) करते
हुए सतर्क रहें और किसी भी वेबसाइट पर भरोसा न करें, भले ही
वह सरकारी वेबसाइट जैसी ही क्यों न दिखती हो। कई फर्जी वेबसाइट ऐसे विज्ञापन
प्रकाशित कर लोगों को अपने जाल में
फंसाती हैं। इन पर फार्म भरने, रजिस्ट्रेशन जैसी बातों पर धन की मांग की जाती है। ये फर्जी
वेबसाइट असल में ठगी का काम करती हैं। इनका सरकार से कोई लेना-देना नहीं होता है। किसी
भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें और
कन्फर्म करें। यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी समेत अन्य सरकारी चयन संस्थाएं अपनी वेबसाइट पर ही हर
वैकेंसी का अपडेट देती हैं। सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जॉब नोटिफिकेशन जारी करते हैं।