- Back to Home »
- Discussion »
- किसानो को फांसी,घोटाले बाज उद्योगपतियों को कर्ज माफ़ी...राकेश टिकैत
Posted by : achhiduniya
13 February 2022
बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत लगातार केंद्र
सरकार पर हमलावर हैं। यूपी चुनाव के बीच वह बीजेपी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं
छोड़ रहे हैं। राकेश टिकैत ने कहा था कि कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभाजनकारी
और मुद्दा विहीन राजनीति के दिन समाप्त हो गए हैं। ट्वीट में राकेश टिकैत ने कहा, किसान-मजदूर अगर चंद रुपये न चुका पाए तो जमीन कुर्की और
आत्महत्या की स्थिति बन जाती है,वहीं करोड़ों का घोटाला करने
वाले उद्योगपतियों पर दिल्ली की कलम नहीं चलती। किसानों- मजदूरों के साथ
चमकीली
कोठियों में बैठे हुक्मरानों की कलम छल करती है। बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने
यह भी कहा कि निरंकुश सरकारों पर लगाम लगाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए
प्रदर्शन जरूरी हैं। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल बीकेयू के नेता का बयान उत्तर
प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान
के तीन दिन पहले आया है। किसानों, कामगारों और ग्रामीणों ने घृणा को दरकिनार करते हुए मुद्दों पर
मतदान किया है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे। यह आंदोलन (किसान) का परिणाम है।