- Back to Home »
- Discussion »
- भगोड़ों से कितने वसूले इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी केंद्र सरकार ने..
Posted by : achhiduniya
23 February 2022
केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता
ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि विजय माल्या, नीरव
मोदी
और मेहुल चोकसी फ्रॉड केस में बैंकों का 18000 करोड़
रुपये लौटाए है। तुषार
मेहता ने जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि सुप्रीम कोर्ट
में धनशोधन निवारण कानून से जुड़े कुल मामलों में 67000 करोड़ रुपये मूल्य के आर्थिक अपराध शामिल हैं। शीर्ष अदालत
पीएमएलए के तहत अपराध की आय की तलाशी, जब्ती, जांच और कुर्की के लिए प्रवर्तन निदेशालय को
उपलब्ध शक्तियों के
व्यापक दायरे को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के
अन्य सदस्य जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार हैं। सॉलिसिटर जनरल
तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मौजूदा समय में
4700 मामलों की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि गत पांच साल के
दौरान ईडी द्वारा जांच के नए मामले वर्ष 2105-16 के 111 से 2020-21 के 981
मामले दायरे में हैं। ईडी को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत जांच, जब्ती, सर्च और संपत्ति जब्त करने का अधिकार है। तुषार मेहता ने
सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि वर्ष 2016 से 2021 के दौरान ईडी ने जांच के लिए PMLA के सिर्फ 2086 मामले स्वीकार किए, जबकि ऐसे मामलों के लिए 33 लाख
प्राथमिकियां दर्ज थीं। उन्होंने बताया कि PMLA के तहत
हर साल बहुत कम संख्या में मामलों को लिया जाता है।