- Back to Home »
- Job / Education »
- 2 मार्च से महाराष्ट्र के मुंबई में फुल कैपेसिटी के साथ स्कूल खोले जाएंगे...BMC
Posted by : achhiduniya
27 February 2022
कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों में स्कूलों को ऑफलाइन
मोड में शुरू किया गया था। ऑफलाइन मोड के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी
किया जा रहा था,लेकिन अब स्कूलों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ
शुरू करने की योजना है। मुंबई महानगरपालिका ने भी इस संबंध में सर्कुलर भी जारी कर
कहा है कि मुंबई में 2 मार्च से पूरी क्षमता से
स्कूल शुरू किए जाएंगे। मुंबई
महानगरपालिका के इस सर्कुलर में लिखा है कि 2 मार्च से बृहन्मुंबई महानगरपालिका
क्षेत्र के सभी संस्थान के सभी माध्यमों और विभागों से संबंधित नर्सरी से बारहवीं
तक के सभी स्कूल कोविड-19 काल से पहले की तरह फुल कैपेसिटी और फुल टाइम ऑफलाइन
सिस्टम से शुरू किए जाएं। स्पेशल और दिव्यांग विद्यार्थियों के स्कूल भी फुल
कैपेसिटी और फुल टाइम के लिए शुरू किए जाएं। स्कूल खुलने पर अब बच्चों को मिड डे
मील उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। हालांकि
खेल के मैदान में मास्क ना पहनने की छूट रहेगी।