- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सगाई से लेकर शादी तक {अरेंज मैरिज} रिश्ते में न करें गलतियां
Posted by : achhiduniya
18 March 2022
शादी करने से पहले कई रस्में और रिवाजों को निभाना पड़ता है। वहीं मंगेतर
से शादी के बीच के दौर में दोनों अनजान व्यक्ति एक-दूसरे को समझते हैं। साथ ही वे
एक-दूसरे के व्यवहार को भी करीब से जान पाते हैं। भले ही इस रिश्ते में सबकुछ नया
हो, लेकिन इसमें भी अगर व्यावहारिक गलती हो जाए,
तो इसका रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है। नए रिश्ते की एक्साइटमेंट के
कारण अक्सर कपल ज्यादा मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं। वैसे मिलने से एक-दूसरे को
समझने का अच्छा मौका मिलता है,लेकिन आपको बता दें कि इससे
ज्यादा बातें और इशूज भी ज्यादा होंगे। ज्यादा मिलने का नुकसान ये होगा कि अभी
एक-दूसरे को ठीक से जाना भी नहीं है और इस बीच
कही हुई कोई गलत बात रिश्ते में कलह
की वजह बन सकती है। कभी-
कभी इस रिश्ते में ज्यादा नेगेटिविटी आ जाए,तो बात शादी के टूटने तक पहुंच जाती है। इसलिए कहते हैं कि सगाई से लेकर
शादी तक का ये दौर बहुत नाजुक होता है। हम आपको ऐसी ही कुछ सामान्य गलतियों के
बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर कपल एक-दूसरे के बीच
करते हैं। कभी-कभी लोग अपने मुताबिक पार्टनर को बदलने की कोशिशों में जुटे रहते
हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनका पार्टनर बदल जाएगा और रिश्ते में सब कुछ
ठीक चलता रहेगा,लेकिन ऐसा माना जाता है कि ये वजह रिश्ते को
असफलता की ओर ले जाती है। आपका पार्टनर जैसा है उसे वैसा ही रहने दें।ऐसा करने से
आपका नया रिश्ता खतरे में पड़ सकता है। नए रिश्ते में पति या पत्नी के बीच कोई एक
डोमिनेटिंग नेचर का होता है। इसका मतलब है
कि वह अपने पार्टनर पर हुक्म चलाने वाला व्यवहार अपना लेता है। रिश्ते में समय बीतने
के बाद अक्सर ऐसा होता है। लोग पार्टनर पर हक समझने के चक्कर में उन्हें हुक्म
देने लगते हैं या फिर हुक्म देने वाली भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। इस सिचुएशन
में दबने वाला पार्टनर धीरे-धीरे नेगेटिव होने लगता है। अगर इस व्यवहार को समय
रहते न छोड़ा जाए,तो
शादी खतरे में भी पड़ सकती है। इसलिए इस
गलती को भूल से भी नहीं करना चाहिए। कई बार भावुक लोग रिलेशनशिप में हर बात पर
रोने लग जाते हैं और ऐसे हालात में सामने वाला पार्टनर उन पर चिल्लाने भी लगता है।
दरअसल, रोना भावुक लोगों की प्रवृति का हिस्सा माना जाता है,जिसे वे चाहकर भी रोक नहीं पाते हैं। ऐसे में नाराज होने के बजाय उन्हें
चुप कराए और फिर लड़ाई या झगड़े को प्यार से खत्म करने की कोशिश करें।