- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- AC सर्विसिंग में न करें यह गलतिया...
Posted by : achhiduniya
18 March 2022
गर्मी से बचने के लिए व अपने
घर को ठंडा रखने के लिए एसी की व्यवस्था कर रखी है तो जरूरी है कि आप गर्मी शुरू
होने से पहले एसी की सर्विस जरूर करवा लें। एसी की सर्विस न कराने से जहां इसकी
एफिशिएंसी कम हो जाती है, वहीं यह आपके बिजली बिल पर भी
असर डालता है। एसी चालू करने से पहले अधिकतर लोग उसकी सफाई में खुद लग जाते हैं।
यही नहीं, विंडो एसी को खुद ही पानी से धो देते हैं। यह खतरनाक साबित हो
सकता है। ऐसा करने से एसी की मोटर और पीसीबी में पानी जा सकता है और इससे वह खराब
हो सकती है। ऐसे में बाद में आपको आपनी जेब बहुत ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। आजकल
बाजार में ऐसे एसी भी आ रहे हैं जो खुद
ही बता देते हैं कि आपको सर्विस कब करवाना
है। यानी उन पर एक डिस्प्ले लगी होती है, जिसमें
एसी की खराबी विभिन्न खराबी जैसे गैस लीक होना या पैड चोक होने जैसी परेशानियों का
कोड आ जाता है। आपका एसी वॉरंटी में हो या न हो, सर्विसिंग
हमेशा उसी कंपनी के टेक्निशन से करानी चाहिए जिस कंपनी का एसी है। सभी कंपनियां
एसी सर्विसिंग की सुविधा देती हैं। अगर कंपनी की सर्विस उपलब्ध न हो पाए तो किसी
से पूछकर अच्छे टेक्निशन, लोकल मकैनिक या कंपनियों की
मदद लें। इसके साथ ही आप कंपनी के कॉल सेंटर से भी चार्ज की जानकारी ले सकते हैं।
अगर एसी एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करा रहे हैं तो इसका भी चार्ज मालूम कर लें।
कंपनी की ओर से सर्विसिंग और इंस्टॉलेशन चार्ज तय होते हैं और इसके लिए