- Back to Home »
- State News »
- गरीब महिलाओं के लिए आटा-मसाला चक्की योजना शुरू करने की तैयारी में योगी सरकार
Posted by : achhiduniya
19 March 2022
उत्तर प्रदेश में बीजेपी
सरकार अगले 05 वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं पर
विशेष फोकस रखेगी। गरीब महिलाओं के लिए आटा-मसाला चक्की योजना शुरू करने की तैयारी
है। सरकार बनने के तत्काल बाद अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम अपनी इस योजना का
लाभ युद्ध स्तर पर महिलाओं को देने का शुभारंभ करेगा। सरकार की योजना के तहत सबसे
पहले प्रदेश के 18 मण्डलीय मुख्यालयों के जनपदों में प्रति जनपद 125 महिलाओं को
लाभान्वित किया जाएगा। कुल 2250 महिलाए
योजना से जुड़कर अपने आटा-मसाला चक्की की
इकाई स्थापित कर सकेंगी। इकाई की स्थापना के लिए प्रति महिला को 20 हजार रुपये
दिया जाएगा। इसमें 10 हजार रुपये अनुदान के रूप में और बाकी राशि ब्याज मुक्त ऋण
के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता से दी जाएगी। सरकार ने इस योजना को पाइलेट
प्रोजेक्ट के रूप में 02 जनपदों से शुरू करते हुए 17 महिला लाभार्थियों को चयनित
भी किया है। बाकी जनपदों में महिलाओं को योजना से जोड़ने की तैयारी अब और तेजी से
शुरू की जाएगी। भाजपा
सरकार को महिलाओं को ध्यान में रखकर चलाई गई योजनाओं का
चुनाव में लाभ मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा को वोट
किया। उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय निर्माण, जन धन
खाते और कोरोना के समय मुफ्त राशन आदि योजनाओं का बीजेपी को सीधा फायदा हुआ है। अब
सरकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करने जा रही है। नई योजना के
तहत महिलाओं को आटा और मसाला चक्की की