- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सड़कों पर न्यूड होकर घूमने की पत्नी ने दी पति को धमकी जाने पूरा मामला...?
Posted by : achhiduniya
25 March 2022
गल्फ न्यूज के अनुसार पति-पत्नी के बीच
किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया फिर यह कहासुनी इतनी आगे बढ़ गई कि तलाक की भी नौबत आ
गई। पति तलाक के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने दूसरा तरीका अपनाया। सऊदी अरब से एक ऐसा मामला सामने आया है
जहां एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा। जब उसके पति ने इनकार कर दिया तो महिला
ने धमकी तक दे डाली। महिला ने
अपने पति से कहा कि तलाक दे दो नहीं तो मैं न्यूड
होकर सड़क पर निकल जाऊंगी। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि तलाक की नौबत
दोनों के बीच किन वजहों से आई। महिला ने अपने पति को धमकाया कि अगर वह तलाक के लिए
राजी नहीं होगा तो वह सड़कों पर न्यूड होकर घूमेगी। उसने अपनी पत्नी को बहुत मनाया लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार उसे तलाक
देना पड़ा। हालांकि बाद में बाद पति शरिया कोर्ट भी गया और उसने कोर्ट में केस दायर
करते हुए तलाक रद्द