- Back to Home »
- Job / Education »
- नागपुर और विदर्भ के 1 लाख 13 हजार युवाओं को नागपुर में विकास परियोजना में मिला रोजगार….नितिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
25 March 2022
नागपुर:- केंद्रीय सड़क,परिवहन और
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि नागपुर और विदर्भ के 1 लाख 13 हजार
युवाओं को पिछले कुछ वर्षों में नागपुर में मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ
मेट्रो परियोजना,एमआईडीसी में रोजगार मिला है। हमारे देश की
सबसे बड़ी समस्या गरीबी, भूख और बेरोजगारी है और बेरोजगारी
गरीबी और भूख का कारण है। इसलिए, अगर हर इंसान को सम्मान के
साथ काम करने का मौका मिलता है, तो इस देश में गरीबी और भूख
नहीं मिटेगी। गडकरी ने कहा कि तभी वास्तव में
आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा नागपुर में 25, 26 से 27 मार्च के
बीच 3 दिवसीय युवा अधिकारिता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और 92 कंपनियों
के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 5,000 सीटों के लिए युवाओं
का ऑफ़लाइन साक्षात्कार किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों के स्टॉल लगाए
गए हैं और युवाओं को मुद्रा, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं, उनके
लिए आवश्यक दस्तावेज और स्वरोजगार के लिए विभिन्न कंपनियों के स्टालों की जानकारी
दी जा रही है। फॉर्च्यून फाउंडेशन की ओर से डॉ. वसंतराव
देशपांडे हॉल में आयोजित तीन
दिवसीय युवा अधिकारिता शिखर सम्मेलन के उद्घाटन
समारोह में बोल रहे थे। पूर्व सांसद अजय संचेती, पूर्व
महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व विधायक एवं यूथ एम्पावरमेंट
समिट प्रा. अनिल सोले मुख्य अतिथि थे। इस रोजगार मेले के उद्घाटन में विदर्भ के
उद्यमी, युवा, फॉर्च्यून फाउंडेशन और
विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।