- Back to Home »
- Crime / Sex »
- चोरो को सैलरी के साथ इंसेंटिव भी..
Posted by : achhiduniya
13 March 2022
कॉर्परेट कंपनी की तरह टारगेट पूरा करने पर चोरो को
इंसेंटिव भी दिया जाता था। चोर का गैंग पुरानी गाड़ियों को चुराकर ठिकाने लगाना, पाट्र्स
काटकर बेचने और बचे हुए माल को डंप करने में एक्सपर्ट थे। इतना ही नहीं इन्हें मंथली पैकेज में रखा गया था।
गौरतलब है की राजस्थान की
जयपुर पुलिस ने एक बेहद शातिर चोरों की गैंग को
गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग का सरगना रोज इन बदमाशों को एक टारगेट देता था। इन्हें हर
दिन एक चोरी करनी होती थी। 30 हजार तक सैलरी दी जाती थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शास्त्री इलाके से गिरोह के 10 गुर्गों को दबोचा है। इनके पास से कबाड़ में बदल चुके बाइक,
स्कूटी, बैट्री, ई-रिक्शा सहित दर्जनों वाहन बरामद किए। पुलिस का कहना है कि इस
गैंग ने करोड़ों की गाड़ियों को कबाड़ में बेच दिया है। पुलिस का कहना है कि
गिरफ्त में आए सभी बदमाश वाहन चोरी से लेकर, वाहन को
काटने और बाजार में स्क्रेप के रूप में बेचने का काम किया करते थे। यह गैंग पहले
गाड़ियों की रेकी किया करते थे। फिर मौका पाकर उन्हें चुरा लिया करते थे। गैंग का
सरगना भी इन वारदातों को अंजाम देने के लिए इन युवकों के साथ फिल्ड पर जाता था। पुलिस का कहना है कि
गैंग पहले गाड़ियों को शातिर तरीके से चुराता था। फिर उसे ठिकाना लगाता था। पहले गाड़ियों
को एक गुप्त ठिकाने पर ले जाते थे। फिर उन्हें काटकर उसके पुर्जे-पुर्जे अलग करते
थे। इसके बाद लोडिंग गाड़ियों द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर सप्लाई कर देते थे। फिर गैंग का एक शख्स
कबाड़ में बदल चुके माल को कबाड़ी तक पहुंचा देता था। आरोपी गाड़ियों को सीधे सेल
नहीं करते थे। चुराए गए गाड़ियों को पहले कबाड़ में बदला जाता था। पुलिस का कहना
है कि आरोपी अब तक करोड़ों के वाहन चुराकर कबाड़ में तब्दील कर चुके हैं। उनके पास
से कई गाड़ियों के इंजन, बैटरी और कबाड़ मिला है। पूछताछ
में आरोपियों ने कहा कि गिरोह में
लड़को को बकायदा सैलरी पर रखा जाता था। गुर्गों को हर दिन एक हजार तक सैलरी दी जाती थी।
फिर हर दिन एक गाड़ी की चोरी का टारगेट दिया जाता था। फिर गैंग के सदस्य कबाड़ में
बदल चुके माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते थे। गैंग से सरगाना के पैसों
का लालच देकर कई लड़कों को गैंग में जोड़ लिया था। पुलिस का कहना है कि जल्द कुछ
और आरोपियों की गिरफ्तार हो सकती है।