- Back to Home »
- Politics »
- सत्ता में आने के लिए हमें जेल में डालना चाहते हैं,तो..महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मोदी सरकार को दो टूक
सत्ता में आने के लिए हमें जेल में डालना चाहते हैं,तो..महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मोदी सरकार को दो टूक
Posted by : achhiduniya
25 March 2022
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर
हमला बोला। सीएम ने कहा,अगर आप सत्ता में आना चाहते हैं, तो सत्ता में आएं,लेकिन
सत्ता में आने के लिए ये सब गलत काम न करें। हमारे या किसी और के परिवार को परेशान
न करें। हमने आपके परिवार के सदस्यों को कभी परेशान नहीं किया। ऐसा नहीं है कि हम
कह रहे हैं कि आपके परिवारों ने कुछ गलत किया है या उनके पास कुछ ऐसा है जिससे हम
आपको परेशान कर सकते हैं। अगर आप सत्ता में आने के लिए हमें जेल में डालना चाहते
हैं, तो मुझे जेल में
डाल दें। गौरतलब है की उद्धव ठाकरे के बहनोई की
संपत्ति की जब्ती के दो हफ्ते बाद आयकर विभाग ने उनके बेटे आदित्य ठाकरे, एक मंत्री और सहयोगी अनिल परब के करीबी माने जाने वाले लोगों पर
छापेमारी की,
जिसके बाद शिवसेना ने भाजपा पर राजनीतिक
विरोधियों को निशाना बनाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। श्रीधर
माधव पाटनकर उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई हैं और श्री साईबाबा गृहिणीर्मि
प्राइवेट लिमिटेड के सर्वेसर्वा हैं। ईडी का दावा है कि पुष्पक बुलियन नाम