- Back to Home »
- National News »
- पेट्रोल पर इतना टैक्स लेती है सरकार आपसे...
Posted by : achhiduniya
23 March 2022
नवंबर से
पेट्रोल-डीजल कीमतें स्थिर थीं। इस अवधि के दौरान कच्चे तेल की कीमत 30 डॉलर
प्रति बैरल बढ़ गई थी। लगभग साढ़े चार महीने तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमी रहीं और उसके
बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
की गई। तीन राज्यों, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राज्य के टैक्स केंद्रीय उत्पाद
शुल्क टैक्स से अधिक हैं। ईंधन के खुदरा विक्रेताओं के प्राइस नोटिफिकेशन के
अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब ₹96.21 की बजाय ₹97.01 प्रति लीटर
होगी. पहले
डीजल का रेट 87.47 रुपये प्रति लीटर था, जो कि अब बढ़कर 88.27 रुपये
हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85 पैसे
बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है, जब कि
चेन्नई में कीमत 75 पैसे बढ़कर 102.91 रुपये
हो गई है। कोलकाता में दरें ₹105.51 से
बढ़कर ₹106.34 हो गईं। मुंबई में डीजल की कीमतों में 85 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। रिकॉर्ड 137 दिनों के अंतराल के बाद 22 मार्च
को इसमें 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। चूंकि हर राज्य का लोकल
टैक्स अलग
होता है तो अलग-अलग राज्यों में दरें भी अलग होती हैं। पेट्रोलियम
मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली
में ₹100 मूल्य के पेट्रोल के लिए, ग्राहक 45.3 का टैक्स चुकाता है, जिसमें 29/- का केंद्रीय कर और 16.3 का
राज्य कर शामिल है। स्टैट्स ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, सात राज्यों महाराष्ट्र 52.5, आंध्र
प्रदेश 52.4,
तेलंगाना 51.6, राजस्थान
50.8, मध्य प्रदेश 50.6, केरल 50.2, और बिहार 50/- में पेट्रोल की आधी कीमत टैक्स के रूप में वसूली जाती है।