- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- पहली मुलाक़ात में ही पंजाब सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी से मांगी वित्तीय मदद...
Posted by : achhiduniya
24 March 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम
नरेंद्र मोदी को राज्य की दयनीय वित्तीय
हालत के बारे में बताया कि पिछली सरकार राज्य पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज छोड़ गई
है,ऐसे में राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर
लाने के लिए मदद की जरूरत है। मान ने पीएम से मांग की कि केंद्र सरकार पंजाब के
लिए अगले दो सालों तक हर साल 50,000 करोड़ रुपए का वित्तीय पैकेज तुरंत दे दे तो
पटरी से उतरी हुई अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाया जा सकेगा। भगवंत मान ने उम्मीद
ज़ाहिर की कि इस
वित्तीय सहायता के चलते तीसरे साल के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था
आत्मनिर्भर और वित्तीय पक्ष से स्थिर हो जाएगी। भगवंत मान ने आगे कहा कि उनकी
सरकार राज्य से माफियों का सफाया करके खाली खज़़ाना भरने के लिए ठोस प्रयास करेगी। पंजाब
के सरहदी राज्य होने के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा का एक ओर अहम मुद्दा उठाते हुए
भगवंत मान ने सरहद पार की आधुनिक तकनीकों से लैस दुश्मन ताकतों के प्रयासों को
नाकाम करने के लिए केंद्र सरकार से पूरे दिल से सहयोग की मांग की। इसके साथ ही
उनकी
तरफ से भी प्रधानमंत्री को यह आश्वासन दिया गया कि पंजाब की तरफ से इस
सम्बन्ध में केंद्र को हर संभव सहायता दी जाएगी। मान ने कहा कि राज्य की घुसपैठ
विरोधी कार्यवाहियों का मुकाबला करने के लिए राज्य बलों को अत्याधुनिक तकनीक
मुहैया करवाने के लिए भी केंद्र मदद करे। सीएम भगवंत मान ने बताया कि पीएम मोदी ने
पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव सहायता और पूर्ण सहयोग देने का
आवश्वासन दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि वह इस समूचे मामले को केंद्रीय वित्त और
गृह मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे जिससे राज्य की जरूरी मदद की जा सके। इस मौके पर
भगवंत मान ने प्रधानमंत्री को स्नेह के रूप में शॉल और गुलदस्ता भेंट किया और
प्रधानमंत्री ने भी उनको अच्छी सेहत और मुख्यमंत्री के रूप में सफल पारी की शुरुआत
करने की कामना की।