- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- चेहरे की स्किन से होली के रंगो को इस घरेलू फेस पैक से करे रिमूव..
Posted by : achhiduniya
18 March 2022
कई लोग मार्केट में मिलने वाले फेस वॉश पैक का इस्तेमाल करके ये मानते हैं
कि उनकी स्किन साफ हो गई है। अधिकतर लोगों को लगता है कि रंग के उतर जाने के बाद
स्किन पर कोई बुरा असर नहीं दिखेगा,जबकि
ऐसा नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक
केमिकल वाले ये रंग भले ही उतर जाए पर कभी-कभी ये स्किन को अंदर तक नुकसान
पहुंचाते हैं। इस नुकसान का प्रभाव कुछ घंटों के बाद चेहरे पर पिंपल्स,जलन या रैशेज के रूप में दिखता है। होली के खास मौके पर गुलाल के अलावा लोग केमिकल युक्त रंगों का भी इस्तेमाल
करते हैं। केमिकल वाले इन रंगों का नुकसान स्किन और बालों पर देखने को मिलता है। ऐसे में इनकी देखभाल करना जरूरी
हो जाता है। रंगों के कारण स्किन पर जलन या रूखापन आ सकता है। अगर आप स्किन केयर
रूटीन को फॉलो करते हैं, तो होली खेलने के बाद आपको
टमाटर और दही का फेस पैक स्किन पर लगाना चाहिए। दही-टमाटर फेस पैक कैसे बनाना है
और इसके क्या फायदे हैं।# ऐसे बनाएं फेस पैक:- दही और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको तीन चम्मच दही और
तीन चम्मच टमाटर के रस की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को एक कटोरी में लें और
अच्छे से मिला लें।
अब इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर तक सूखने के
लिए छोड़ दें। आप चाहे तो इस पैक को हाथों पर भी लगा सकते हैं। पैक को करीब 20 मिनट तक ऐसे रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। दही टमाटर फेस
पैक के फायदे:-
टमाटर में विटामिन ए, सी और के होते हैं, और
इसमें अम्लीय गुण भी होते हैं। ये आपकी त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद
करते हैं। इसमें गहरी सफाई के गुण होते
हैं। अगर स्किन की डीप क्लीनिंग हो जाएगी, तो ऐसे
में पिंपल्स नहीं होंगे। इसलिए इसके बने हुए पैक को लगाने से स्किन अच्छे से साफ
हो पाएगी और उसके हुई जलन को भी कम किया जा सकता है।
स्किन
पर कलर्स के कारण जलन के अलावा रूखापन भी आ सकता है। साथ ही पानी का चेहरे पर
लगातार छिड़काव उसे ड्राई बना सकता है। स्किन पर आए इस रूखेपन को दूर करने में दही
काफी कारगर माना जाता है। दही में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से स्किन को रिपेयर किया
जा सकता है। खास बात है कि ये स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकता है। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को नुकसान
पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ये त्वचा की उम्र
बढ़ने के प्रभाव को भी कम करता है। टमाटर में एंटी-एजिंग गुण होते हैं। ये झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करते
हैं। ये त्वचा को भी साफ करते हैं।